लखीमपुरखीरी, जून 27 -- शहर के मोहल्ला राजेंद्र नगर से चार दिन पहले लापता हुए युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने पत्नी की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। मोहल्ला राजेंद्र नगर बी ब्लाक निवासी पुत्तन खान का बेटा राजू 23 जून को घर से 20 हजार रुपये लेकर ईंट खरीदने गया था। राजू पत्नी से कह कर गया था कि वह ईंट लेने जा रहा है घर में कुछ निर्माण करना है। जब वह शाम तक वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई, पर कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने नाते, रिश्तेदारी हर जगह उसकी तलाश की, पर युवक का कुछ पता नहीं चला है। परेशान पत्नी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...