मुख्य संवाददाता, जुलाई 31 -- राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली के बीच नई ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस का गुरुवार से परिचालन होगा। 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की थी। अनारक्षित और स्लीपर श्रेणी वाली इस सेमीहाईस्पीड ट्रेन के परिचालन को लेकर बुधवार की देर शाम तक रेल मंडल में तैयारियां चलती रहीं। इस में स्लीपर का किराया 560 रुपये और जनरल का 325 रुपये है। गौरतलब है कि इस ट्रेन में 18 अगस्त तक स्लीपर की सभी सीटें बुक हो चुकी हैं और अब वेटिंग में टिकट उपलब्ध है। ट्रेन संख्या 22361 राजेंद्र नगर टर्मिनल से रोजाना शाम 7:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 22362 नई दिल्ली से एक अगस्त से प्रतिदिन शाम 7:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:45...