हरदोई, नवम्बर 4 -- संडीला। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा संडीला की कार्यकारिणी निर्वाचन शांतिपूर्ण हुआ। निर्वाचन अधिकारी वीरेश राजपूत व प्रेक्षक संदीप शुक्ला ने बताया कि 84 वोटों में 78 वोट पड़े, जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंदी अनिल शुक्ला को 50 मतों से पराजित किया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी फिरोज अहमद को 11 मतों से पराजित करके जीत हासिल की है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आदित्य विक्रम ने अपने प्रतिद्वंदी अनूप कुमार राठौर को पांच मतो से पराजित करके जीत हासिल की। मंत्री पद पर प्रमोद यादव ने अपने प्रतिद्वंदी अनूप शुक्ला को दो मतों से पराजित किया। उप मंत्री पद पर कुशाग्र शुक्ल ने अपने प्रतिद्वंन्दी नैमिष कुमार पाण्डेय को 41 मतो से पराजित किया। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार मौर्य...