गुड़गांव, जुलाई 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राजेंद्रा पार्क कॉलोनी में सीवर जाम की समस्या की शिकायतों के मद्देनजर गुरुग्राम नगर निगम ने सख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत अवैध रूप से हुए 14 कनेक्शन को काटा गया है। दो लोगों पर कानूनी कार्रवाई की गई है। सीवर लाइनों की सफाई करवाई जा रही है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों को तुरंत राहत देने के लिए पंप और डीजल इंजन लगाए हैं। सीवर के पानी को दूसरी पाइप लाइन में डायवर्ट किया जा रहा है। टैंकरों की मदद से पानी को निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या का बड़ा कारण इस कॉलोनी में रिहायशी सोसाइटियों और उद्योगों का अवैध रूप से सीवर कनेक्शन होना था। इसकी वजह से सीवर लाइन पर दबाव बन रहा था। इन अवैध कनेक्शन को काटा गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-104 स्थित जारा आवास सोसाइ...