कानपुर, दिसम्बर 25 -- कानपुर की शान सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की जयंती पर मार्बल मार्केट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायक, कलाकार व स्टैंड अप कॉमेडियन ने प्रस्तुतियों से श्रद्धांजलि दी। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेश मिश्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी ,विधायक महेश त्रिवेदी, राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा राजू श्रीवास्तव ने जरूरतमंदों को कंबल व हार्ट अटैक से राहत देने वाली दवा का वितरण किया। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि राजू भाई हमेशा हमारे बीच मे मौजूद रहेंगे। ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि संघर्ष से लेकर सफलता तक उन्होंने हमेशा दूसरों की मदद की। कानपुर के लोगों के लिए उनके दिल में हमेशा जगह रही। उनके जैसा शख्स कभी-कभार ही दुनिया में आता है। महबूब आलम, धर्मेश यादव, मुके...