गढ़वा, नवम्बर 9 -- खरौंधी, राजी पंचायत की पूर्व मुखिया सुधनी देवी के पति हरि नारायण उरांव के निधन शनिवार को हो गया। पूर्व मुखिया पति हरिनारायण उरांव पिछले एक वर्ष से पैरालिसिस बीमारी से पीड़ित थे। निधन की सूचना पाकर मुखिया पति संतोष कुमार सिंह तथा कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वजनों से मिलकर सांत्वना दिया। रविवार सुबह स्वजनों ने सोन नदी में उनका अंतिम संस्कार किया। भाई महावीर उरांव ने बताया हरिनारायण उरांव 2010 में झारखंड में पहली बार आयोजित त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में पत्नी सुधनी देवी को चुनाव जितवाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...