दरभंगा, जुलाई 1 -- लहेरियासराय। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने सोमवार को पद संभाल लिया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे व क्राइम कंट्रोल रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह दरभंगा शहर में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व-त्यौहार होता रहा है, उनका प्रयास रहेगा कि इसी तरह आगे भी होता रहे। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग बेहतर तरीके से दिखेगी। किन्हीं को कोई कठिनाई हो तो थाना स्तर संपर्क कर सकते हैं। अत्यधिक कठिनाई हो तो डायल 112 को कॉल कर सूचना देकर सहायता ले सकते हैं। इससे भी अगर समस्या का समाधान नहीं हो तो लोग उनके नंबर पर डायरेक्ट कॉल करें। उनकी समस्या का समाधान अति शीघ्र किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...