पटना, दिसम्बर 2 -- राजीवनगर रोड नंबर 25-डी स्थित किराए के मकान में सोमवार की रात 10 बजे बदमाशों ने ईंट से कूंचकर महिला (25) की हत्या कर दी। उसकी पहचान समस्तीपुर निवासी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई। घटना के वक्त महिला सात वर्ष के बच्चे के साथ घर पर थी। पति मेघनाथ साह ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। राजीव नगर पुलिस ने मेघनाथ के बयान पर इंद्रपुरी निवासी प्रकाश उर्फ जेपी और लालू उर्फ मुखिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद हत्या की वजह का पता चल सकेगा। मेघनाथ पत्नी प्रियंका कुमारी और सात वर्षीय बेटे के साथ पिछले सात साल से राजीवनगर में किराए के मकान में रहता है। वह मजदूरी करता है। मेघनाथ ने पुलिस को ...