पटना, नवम्बर 26 -- राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में लाखों की चोरी हो गई। फ्लैट मालिक आदित्य कुमार की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के गहने व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना 22 नवंबर की बताई जा रही है। आदित्य कुमार ने बताया कि वह ऑफिस के काम से शहर से बाहर गए थे। देर रात घर लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा खुला है और कमरों में सामान बिखरा पड़ा है। चोर सोने के कंगन, कानबाली, नथुनी, चांदी के सिक्के, बर्तन व अन्य कीमती सामान ले गए है। पीड़ित ने संदेह जताया है कि चोरी में घर में काम करने वाली दाई या अपार्टमेंट परिसर में रहने वाले किसी व्यक्ति की संलिप्तता हो सकती है। सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और...