हापुड़, नवम्बर 10 -- नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला राजीव नगर में पिछले कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही थी। इस कारण स्थानीय लोगों को पीने और उपयोग के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा था। लगातार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था, जिससे मोहल्लावासियों में नाराजगी थी। सोमवार को हिंदुस्तान समाचार पत्र में इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। समाचार प्रकाशित होते ही नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया। पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पेयजल लाइन की जांच की और खराब हिस्सों को ठीक कराया। लाइन में जमा काई और गंदगी को साफ कराया गया। साथ ही पानी की टंकी और सप्लाई पाइप में क्लोरीनेशन भी कराया गया, ताकि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिल सके। स्थानीय निवासियों ने बताया...