गुड़गांव, जून 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड दिल्ली रोड स्थित राजीव नगर कॉलोनी में शनिवार को बुलडोजर चलाया गया। करीब 200 दुकानों की तरफ से सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण पर दुकान को सील किया जाएगा। कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नोडल अधिकारी आरएस बाठ शनिवार सुबह राजीव नगर में बुलडोजर लेकर पहुंच गए। इस कॉलोनी में पिछले सप्ताह उन्होंने निरीक्षण किया था। दुकानदारों को चेतावनी दी थी वे खुद अतिक्रमण हटाएं, लेकिन वह नहीं मानें। दुकानदारों ने पांच से आठ फीट तक सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। कुछ ने टीन शेड लगाए हुए थे। बाठ ने बताया कि करीब एक किलोमीटर में 40 फीट लंबी सड़क है। इसके दोनों तरफ कब्जा था। इस वजह से वाहन चालकों को यातायात जाम का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि 20...