गौरीगंज, अगस्त 18 -- अमेठी। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर 20 अगस्त को अमेठी में कांग्रेसजनों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राजीव जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि गौरीगंज के सैंठा से सैंठा बाजार होते हुए गौरीगंज सब्जी मंडी तक साइकिल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला उपाध्यक्ष अनुराग सिंह के नेतृत्व में जिला पुस्तकालय एवं वाचनालय में विशेष सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों, समाजसेवियों एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। शाहगढ़ के रामगंज कौहार में सुभाष मिश्र द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का ...