रांची, जुलाई 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ सोमवार को बैठक की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नेपाल हाउस से रांची रेलवे स्टेशन तक की नई सड़क और चौक का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखने की मांग की। यह सड़क नेपाल हाउस जैसे प्रमुख स्थल को रांची रेलवे स्टेशन से जोड़ती है। इस क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय, व्यावसायिक केंद्र और आवासीय क्षेत्र हैं, जिससे यह सड़क अत्यधिक व्यस्त और महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से अनुरोध किया कि इस मांग को राज्य सरकार को भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह मांग स्थानीय लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं को दर्शाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...