इंदौर, जुलाई 19 -- इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। परिवार के लोग उस समय हैरान रह गए, जब उन्हें पता चला कि सबूत छिपाने के आरोपी शिलोम जेम्स को कोर्ट ने जमानत दे दी। इससे पहले, ग्वालियर से गिरफ्तार बलवीर अहिरवार और लोकेंद्र तोमर को भी जमानत मिल चुकी थी। इससे साफ है कि पुलिस की जांच में कई खामियां रहीं, जिसके कारण कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत पेश नहीं किए जा सके। बड़ा सवाल यह है कि पुलिस ने ऐसी कौन-सी कमियां छोड़ीं, जिनके कारण कोर्ट में पुख्ता सबूत पेश नहीं हो सके।शिलोम जेम्स के फ्लैट में ठहरी थी सोनम शिलोम जेम्स, इंदौर का एक प्रॉपर्टी ब्रोकर है, जिसने आरोपी राज कुशवाह और विशाल के माध्यम से लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक फ्लैट किराए पर दिलवाया था। यही वह फ्लैट है, जिसमें हत्या के बाद सोनम रघुवंशी ने शरण ल...