इंदौर, जून 14 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इंदौर के एक प्रॉपर्टी मैनेजर ने दावा किया कि आरोपी विशाल चौहान ने मेघालय में हत्या के एक सप्ताह बाद ही उससे एक फ्लैट किराए पर लिया था। विशाल उन तीन आरोपियों में है, जिन्हें राज कुशवाह ने राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए मेघालय भेजा था। हालांकि प्रॉपर्टी मैनेजर ने एक खास बात भी बताई, जानिए क्या?34000 रुपये जमा किए, लेकिन... प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म के मालिक शिलोम जेम्स ने पीटीआई को बताया कि विशाल चौहान ने 30 मई को मुझसे मुलाकात की और देवास नाका में 17,000 रुपये प्रति महीने के हिसाब से एक फ्लैट किराए पर लिया। उसने एक बॉन्ड पर साइन करते हुए 34,000 रुपये की सिक्योरिटी भी जमा करा दी। मैंने उसे चाबियाँ सौंप दी थीं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वह या उसका कोई साथी वहाँ आय...