लखनऊ, जुलाई 28 -- राजा बाजार में अंडरग्राउंड केबल फाल्ट के कारण सोमवार को 12 घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। इससे पाटा नाला, सोबतिया बाग सहित करीब 10 हजार आबादी अंधेरे में डूब गई। बिजली न आने से घरों में पानी नहीं आया। इससे नाराज लोगों ने हंगामा किया। लेसा के मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र के राजा बाजार में रविवार रात 11 बजे अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे राजा बाजार, पाटा नाला, सोबतिया बाग, गाजी मंडी, बजाजा सहित बड़े इलाके में अंधेरा छा गया। आधी रात बिजली न आने से करीब 10 हजार आबादी परेशान हो गई। बच्चें और बुजुर्ग सो नहीं सकें। ज्यादातर लोग घरों से बाहर निकलकर सड़क पर टहलने दिखे। कई उपभोक्ताओं ने मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र से लेकर जेई-एसडीओ को फोन मिलाया। इसके बाद कर्मचारी फाल्ट ठीक करने मौके पर पहुंचे, लेकिन सुबह छह बजे तक फाल्ट नहीं मिला। सुबह के वक्त...