पटना, नवम्बर 18 -- शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित राजा बाजार में सोमवार की शाम एक वाहन ने 35 वर्षीय युवक को कुचल दिया। बुरी तरह जख्मी युवक को आईजीआईएमएस ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरने वाले युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। शास्त्री नगर पुलिस ने पहचान के लिए शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। गांधी मैदान यातायात पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से वाहन का भी पता लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे राजा बाजार इलाके में एक युवक दानापुर से सचिवालय आने वाली सड़क को पार कर रहा था। इसी दौरान राजा बाजार फ्लाईओवर के पिलर संख्या 48 के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी। टक्कर से युवक सड़क पर गिर गया। जिसके बाद चालक ने वाहन का चक्का...