बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- हिन्दुस्तान पड़ताल: राजा दशरथ की पत्नी सुमित्रा का मायका बना बेशकीमती मूर्ति, कौड़ी व अन्य वस्तुएं बीनने का स्थान 2880 ईसा पूर्व से पाल काल तक की 6 संस्कृतियों के ऐतिहासिक साक्ष्य मिले थे 212 एकड़ के घोड़ाकटोरा टीला की खुदाई में घोड़ाकटोरा टीला का ऊपरी भाग बना चरागाह, तो नीचे नदी का कटाव नदी के पानी में बह रहीं अति प्राचीन दीवारों की ईंटें व बहुमूल्य धरोहरें वर्ष 2007-08 में पुरातत्व अधीक्षक डॉ. पीके मिश्रा व डॉ. एनजी निकोशे की देखरेख में हुई थी खुदाई फोटो : घोड़ाकटोरा वॉल01 : घोड़ाकटोरा की दीवार, जो नदी के बहाव से हो रही बर्बाद। घोड़ाकटोरा : घोड़ाकटोरा में मंगलवार को मिला नायाब पेंटिंग से लैस अति प्राचीन घड़ा। घोड़ाकटोरा वॉल02 : घोड़ाकटोरा टीला में समायी रिंगवेल, जो हो सकती है बर्बाद। राजगीर (नालंदा), कार्यालय संवाद...