अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़। नगला बरौला में श्री ग्यासीराम रामलीला कमेटी द्वारा डायरेक्टर योगेश राजपूत प्रखर वक्ता के निर्देशन में रामलीला का आयोजन चल रहा है। सोमवार को श्रीराम बारात मिथिला नगरी जनकपुरी पहुंचती है, जहां महाराज जनक बारात का भव्य स्वागत करते हैं। श्रीराम-सीता, लक्ष्मण-उर्मिला, भरत-माण्डवी, शत्रुघ्न-श्रुतकृति का विवाह होता है। सभी ने भाव विभोर होकर कन्यादान लिया। बारात जनकपुरी से विदा होकर पूरे हर्षोल्लास के साथ अयोध्या में आती है। इसके बाद राजा जनक का राम को राजा बनाने का निर्णय, श्रीराम के राज तिलक की घोषणा, मंथरा का रानी कैकई को भड़काना, कोप भवन में जाना, राजा दशरथ से वरदान मांगना, श्रीराम की पिता के वचनों पर सहमति देना, लक्ष्मण का क्रोधित होना की लीला का मंचन किया। इस अवसर पर मेघ सिंह मथुरिया पूर्व मंच संचालक, देवीराम स...