आगरा, अगस्त 7 -- रेलवे के विशेष स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को राजा की मंडी स्टेशन पर स्वच्छता की शपथ ली गई। साथ ही आगरा कैंट लॉबी पर लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर द्वारा भी स्वच्छता की शपथ ली गई। स्टेशन परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शपथ के दौरान कर्मचारियों को यह संकल्प दिलाया गया कि वे न केवल स्वयं स्वच्छता बनाए रखेंगे, बल्कि अपने कार्यस्थल और आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। साथ ही यात्रियों के बीच भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...