प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- उप्र पावर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने प्रवर्तन दल के साथ राजापुर क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया। टीम ने उन उपभोक्ताओं के यहां जांच की, जहां पहले बिजली चोरी के मामले पकड़े जा चुके थे। उपखंड अधिकारी राजीव यादव और प्रवर्तन दल प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना के तहत अब बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं को भी लाभ दिया जा रहा है। जांच के दौरान अधिकांश लोगों ने शमन शुल्क जमा न करने की बात स्वीकार की, जिस पर उन्हें योजना में पंजीकरण कराने की जानकारी दी गई। योजना के तहत संपूर्ण शमन शुल्क पर 50 प्रतिशत तक की राहत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...