हाजीपुर, नवम्बर 20 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर उत्तरी पंचायत के पूर्वी टोला वार्ड नंबर 07 में आयोजित 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ को लेकर गुरुवार की सुबह 251 महिलाओं द्वारा हाथी, घोड़े बैंड बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। हाजीपुर कौनहारा घाट से गंगाजल लाकर काली स्थान राजापाकर बाजार कबीर मठ के पास से कलश यात्रा निकाली गई। आचार्य इंद्रेश झा, विवेक कुमार झा, शिवम कुमार झा, कपिलदेव झा, मुक्तिनाथ झा के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के बाद कलश में जल भरकर कलश यात्रा प्रखंड मुख्यालय राजापाकर बाजार के विभिन्न चौक चौराहे डाकघर चौक हाई स्कूल चौक होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा। सुबह कलश यात्रा के बाद गुरुवार से अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ जो शुक्रवार एक बजे समाप्त होगा। शुक्रवार को रात्रि वेला में विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा देखने क...