हाजीपुर, नवम्बर 15 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। प्रखंड के राजापाकर शनिचर हाट पर स्थित जनता पुस्तकालय के परिसर में शुक्रवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों,अभिभावकों तथा क्षेत्र के बुद्धिजीवियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। मौके पर उपस्थित युवा समाजसेवी अनिल कुमार ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित नेहरू बच्चों को देश का भविष्य मानते थे। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर बच्चों को शिक्षा,अनुशासन और संस्कारों के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए। मौके पर उपस्थित लोगों में अनिल कुमार,सचिन कुमार,अजीत कुमार, दिलीप यादव, सनोज यादव, सत्य प्रकाश सिंह, सुनील सिंह आदि है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...