हाजीपुर, जून 13 -- राजापाकर । संवाद सूत्र राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत उपचुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रखंड क्षेत्र में उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में एकमात्र लगुरांव बिलंदपुर पंचायत में मुखिया का पद खाली है। वहां पर उपचुनाव होना है। वहीं बैकुंठपुर वार्ड नंबर 3 में पंच का पद खाली है। भलूई पंचायत के वार्ड नंबर 4 में पंच का पद खाली है। राजापाकर दक्षिणी पंचायत के 13 नंबर वार्ड में वार्ड सदस्य का पद खाली है। जहां निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि को उपचुनाव कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय में 14 जून से 20 जून तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। 24 जून से 25 जून तक नाम वापसी और नाम व...