वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, हिटी। संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को तीनों तहसीलों में जनसुनवाई हुई। पिंडरा में डीएम सत्येंद्र कुमार ने जबकि राजातालाब और सदर तहसील में नायाब तहसीलदारों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। हालांकि नायाब तहसीलदारों को सुनवाई करते देख राजातालाब और सदर तहसील पहुंचे कई फरियादी लौट गए। तीनों तहसीलों में कुल 439 मामले आएं। इनमें 30 का मौके पर निस्तारण हुआ। राजातालाब और सदर तहसील में एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। सभी मामले संबंधित विभागों को भेज दिए गए। सदर तहसील में कानूनगो और लेखपाल के मौके पर उपस्थित नहीं रहने से भी समस्या आईं। राजातालाब तहसील में कुंडरिया निवासी गोविंद सिंह ने नायब तहसीलदार संग्राम सिंह से आरोप लगाया कि तहसीलदार के न्यायालय से पत्रावली 'लेखपाल रिपोर्ट बनाम स्वारथ सिंह' गायब हो गई है। गौरम...