रिषिकेष, नवम्बर 25 -- राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे लच्छीवाला और आसपास के गांवों में जंगली हाथियों की हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार देर रात हाथी लच्छीवाला रेलवे लाइन स्थित दुर्गा मंदिर क्षेत्र में घुस गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच किया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि हाथी सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे गांव की तरफ आया। हाथी की आवाज सुनते ही ग्रामीण सतर्क हो गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। इन दिनों हाथियों का चहलकदमी काफी बढ़ गई है। ऐसे में ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकार मेधावी कीर्ति ने बताया कि सूचना मिलते ही विभागीय टीम को मौके पर भेजा गया। क्षेत्र में रात्रि गस्त बढ़ा दी गई है। लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जंगल के आसपास देर रात या तड़के बिल्क...