रिषिकेष, फरवरी 18 -- राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के चीला-मोतीचूर कॉरिडोर में बकरियां चराने से रोकने पर चार लोगों ने दो वनकर्मियों को जमकर पीट दिया। घटनाक्रम का वीडियो बनाने के दौरान आरोपियों ने वनकर्मी का मोबाइल भी छीन लिया। घटना की जानकारी रेंज कार्यालय तक पहुंची तो आनन-फानन में वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, मामले में वन दारोगा की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रायवाला पुलिस के मुताबिक यह घटना बीते 15 फरवरी की है। पार्क की मोतीचूर रेंज के वन दारोगा मनोज चौहान ने तहरीर दी। बताया कि वनकर्मी सत्येंद्र जयाड़ा और अभय खुगशाल रेंज की चीला-मोतीचूर कॉरिडोर बीट में गश्त पर थे। इसी बीच उन्हें पार्क क्षेत्र में एक शख्स बकरी चराता नजर आया। युवक को वनकर्मियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र का हवाला देकर समझाया। वापस जान...