लखनऊ, जनवरी 25 -- राजाजीपुरम में बाइकर्स गैंग ने पांच मिनट के भीतर दो लोगों के मोबाइल फोन लूट लिए। दोनों लूट का तरीका एक जैसा रहा। लोग फोन पर बात करते हुए जा रहे थे। बाइक पर बैठे बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गए। दोनों ने तालकटोरा थाने में तहरीर दी है। राजाजीपुरम सी ब्लॉक निवासी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि वह शुक्रवार रात खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। तभी किसी का फोन आ गया और वह बात करने लगे। इस बीच पीछे से एक बाइक सवार दो लोग आए। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश उनका मोबाइल छीनकर भाग निकला। पीड़ित ने शोर मचाया और बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश फर्राटा भरते हुए भाग निकले। पीड़ित ने मोबाइल लूट की घटना डॉयल-112 पर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। तालकटोरा पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू क...