समस्तीपुर, मार्च 9 -- मोहिउद्दीननगर। दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ को लेकट प्रखंड क्षेत्र के नर्वदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण राजाजान गांव से गाजे बाजे व रथ के साथ भव्य शोभायात्रा शनिवार को निकाली गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार की सुबह कन्याओ व अभिभावकों ने मंदिर प्रांगण मे एकत्र हो गए। जहां उक्त मंदिर से 551 कन्याओं व महिलाओं के साथ शोभायात्रा शुरू की गई। शोभायात्रा जब पटोरी राजाजान मुख्य सड़क पहुंची तो वहां से कन्याओ ने कलश मे गंगा जल भड़कर पुन: शोभायात्रा शुरू की गई। जो सड़क मार्ग से राजाजान, ब्राह्मपुरा, अंदौर गांव होते हुए नर्वदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण पहुंचे। जहां मन्त्रोंच्चारण के साथ काली दुर्गे राधे श्याम, गौरी शंकर सीता राम की ध्वनि से अष्टयाम यज्ञ शुरू की गई। अष्टयाम का आचार्य जय किशन झा थे। अष्टयाम यज्ञ मे अरुण राय, जदयू नेता...