पलामू, नवम्बर 16 -- पंडवा, प्रतिनिधि। राजहरा कोलियरी रैयत विस्थापन समिति का रविवार को गठन किया गया। कोलीयरी प्रांगण में रैयतों की हुई बैठक में अजय ठाकुर को अध्यक्ष, राणा सिंह चौहान को उपाध्यक्ष तथा राकेश कुमार सिंह को सचिव मनोनीत किया गया। इसके अलावा उपेंद्र कुमार मिश्रा, अजय चौहान, मेघनाथ महतो, चंदेश्वर महतो, सुनील कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, शेख वकील अहमद, जयपाल सिंह, आलोक पांडेय और भरत कुमार द्विवेदी को संरक्षक बनाया गया है। अध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि सीसीएल के राजहरा कोलियरी से प्रभावित रैयत और मजदूर को कानूनी अधिकार दिलाने, जमीन का उचित बाजार मूल्य के आधार पर मुआवजा दिलाने, प्रभावित क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं सामुदायिक विकास, प्रभावित बेरोजगार मजदूर को रोजगार में ...