रुडकी, मई 30 -- राजहंस कला मंदिर की ओर से शुक्रवार को 70वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बीटीगंज स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विपिन सिंघल कहा कि शहर की सबसे पुरानी संस्था आज भी अपने आदर्शों पर कायम है। संस्था का उद्देश्य देश की संस्कृति को आगे बढ़ाना है। अपने 70 वर्षों के इतिहास में संस्था की ओर से किए गए कार्य आज भी मिशाल है। सचिव अंजेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष पारस गोयल ने कहा कि समय के अनुसार, ऐसे कार्यों को करना संस्था का मुख्य उद्देश्य रहता है, जिससे समाज को एक नई दिशा मिले। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए समय समय पर विभिन्न कार्य आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष किरण कौशिक, मुकुंद प्रताप, सह सचिव गोविंद विकास अग्रवाल, गौरव गोयल, योगेश सिंघल, प्रमोद गोयल, शेखर स...