गढ़वा, अक्टूबर 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की जिलास्तरीय समीक्षा हुई। बैठक में मुख्य रूप से दाखिल-खारिज, राजस्व संग्रहण, झारसेवा पोर्टल, पीएम किसान, भूमि सीमांकन, सर्टिफिकेट इश्यू, लैंड ट्रांसफर, नामांतरण, लैंड डिस्प्यूट के मामले, भू-अर्जन, अतिक्रमण समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर अपर समाहर्ता ने पदाधिकारियों को निर्धारित समय में राजस्व संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में दाखिल-खारिज संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए अपर समाहर्ता ने जिले के विभिन्न अंचलों को 30 दिनों के अंदर दाखिल-खारिज के मामले का निष्पादन अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। किसी भी आवेदन को बिना किसी कारण 30 या 90 दिनों तक लंबित ...