सहरसा, जनवरी 28 -- सहरसा। जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आंतरिक संसाधन संबंधित बैठक में अंचलवार भू लगान संग्रहण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध वर्तमान वित्तीय वर्ष के गत माह तक समेकित रूप से तीन करोड़ 36 लाख 63 हजार 670 छह रूपये के समतुल्य राशि का राजस्व संग्रहण किया गया है।राजस्व संग्रहण के संदर्भ में कहरा अंचल की वर्तमान उपलब्धि लगभग 50.81 प्रतिशत है ।जिलांतर्गत अन्य अंचलों द्वारा राजस्व संग्रहण की प्रगति तुलनात्मक रूप से धीमी है।भू लगान राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...