सीवान, सितम्बर 16 -- सिसवन। प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत के साईंपुर सामुदायिक भवन और रामगढ़ पंचायत के मेंहदार सरकार भवन में राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 500 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन आवेदन सबमिट किए। सीओ पंकज कुमार ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग के अभाव में राजस्व कर्मचारियों को शिविरों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शिविर में जमाबंदी त्रुटि सुधार, नामांतरण और अन्य राजस्व संबंधी मामलों के लिए आवेदन लिए गए। राजस्व कर्मचारियों को लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...