गिरडीह, नवम्बर 9 -- गांडेय। गिरिडीह उपायुक्त रामनरेश यादव के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में निर्धारित तिथि में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को गांडेय प्रखंड के बरमसिया 2 पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संबंधित पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीण पहुंचकर जमीन से जुड़ी समस्याओं का आवेदन दिया। ग्रामीणों ने दाखिल-खारिज, म्यूटेशन आदि के लिए दर्जनाधिक आवेदन जमा किए। मौके पर संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि और हल्का कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...