जहानाबाद, सितम्बर 11 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। राजस्व महा अभियान को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नगर पंचायत क्षेत्र के लिए लगाया गया था। शिविर में आवेदन जमा करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे ।जिसके कारण लंबी लाइन लग गई। लोग समय से पूर्व पहुंचकर लाइन में लग गए थे।शिविर मे 680 लोगों ने आवेदन जमा किए। जिसमें प्लॉट, खाता सुधार से लेकर बटवारा जमाबंदी आदि के लिए आवेदन दिए गए थे। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्र में भी चार पंचायतो में शिविर का आयोजन किया गया था। सभी शिविरों में लोगों की भीड़ थी। शिविर में राजस्व कर्मी , पंचायत सचिव विकास मित्र आदि लगाए गए थे। फोटो- 11 सितम्बर जेहाना- 12 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर में आवेदन देने के लिए लगी रही भीड़।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...