मोतिहारी, जून 14 -- मोतिहारी। राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई। मंत्री ने 106 लोगों को अभियान बसेरा 2 के तहत पर्चा दिया। इस दौरान छह परिवार को बासगीत पर्चा भी दिया गया। मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग के सभी अधिकारी जनता के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। पूरी पारदर्शिता व जवाबदेही से निर्धारित समय में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करें। सीओ अपने कार्यालय में लोगों से मिलने के लिए प्रतिदिन समय निर्धारित करें। कार्यालय के सामने उसका बोर्ड लगाए। निर्धारित अवधि के दौरान कार्यालय में उपस्थित रहें ताकि लोगों को मिलने में कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने यह भी कहा कि पदाधिकारी बातचीत के दौरान आम जन से शिष्टाचार का अनुपालन क...