मधेपुरा, जून 17 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को घेरते हुए आमजनों की समस्याओं के निजात के लिए अपनी आवाज बुलंद की। बैठक में मौजूद सदस्य ब्रजेश कुमार मंडल ने पीएम आवास योजना में मची लूट की आवाज सदन में उठाया। उन्होंेने कहा कि आवास योजना के तहत लाभुकों के खाते में जाने वाली राशि की निकासी होते हीं नगर परिषद के सभी वार्डों में कमीशन का खेल शुरु हो जाता है। जिससे आवास योजना के लाभुक काफी हताश और निराश हैं। बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ सरकार गरीबों को घर बनाने के लिए आवास योजना का लाभ नि:शुल्क देती है। वहीं दूसरी तरफ वा...