गाजीपुर, मई 18 -- जमानियां। राजस्व विभाग ने शनिवार को डूहिया गांव में बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए से जुर्माना वसूला गया। तहसीलदार जमानियां रामनरायण और नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार की निगरानी में कुल ढाई लाख रुपये के बकाया पर कार्रवाई की। यह कार्रवाई ग्राम सभा मद से संबंधित बकायेदार विनोद राय निवासी डूहिया के विरुद्ध की गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विधिसम्मत तरीके से वसूली प्रक्रिया को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में राजस्व विभाग की टीम में अरुण कुमार सिंह, धनंजय सिंह, प्रभात कुमार, ज्ञानेन्द्र, एवं दिनदयाल शर्मा शामिल रहे। इस संबंधित तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...