औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- राजस्व विभाग द्वारा आयोजित विशेष शिविरों का निरीक्षण सोमवार को किया गया। डीएम ने रिसियप में निरीक्षण के दौरान विभिन्न काउंटरों का अवलोकन किया। आवेदनों का परीक्षण किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का निष्पादन त्वरित गति से करें। ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों एवं आवेदनों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन जमाबंदी सुधार, छूटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन अंकन, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण आदि के आवेदन शिविर स्थल पर ही प्रस्तुत करें। बताया गया कि आगामी 20 सितंबर तक शिविर का संचालन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...