पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया। जिला समाहर्ता -सह-जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार द्वारा राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी। अंचल तथा अनुमंडल स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व से संबंधित सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता रवि राकेश, अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया परमानंद साह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...