लखीमपुरखीरी, जून 2 -- रजागंज। गोला कोतवाली इलाके में पैमाइश कर राजस्व विभाग की टीम के जाते ही दबंगों ने फसल काटकर फिर से जमीन पर कब्जा कर लिया है। थाना के गांव सकेथू निवासी दिव्यांग उत्तम कुमार और शारदा प्रसाद मौर्य के खेत कोड़री गांव में हैं। जिस पर दबंगों ने कब्जा कर रखा था। उत्तम ने राजस्व विभाग से शिकायत की तो राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचे खेत की पैमाइश कर कब्जा दिला दिया। आरोप है कि टीम जैसे ही वहां से गई वैसे ही दबंगों ने दबंगई के बल पर पीड़ितों का गन्ना काट डाला और मेड़ बांध दी। सूचना पाकर पीड़ित खेत पर पहुंचे तो फावड़ा और हसिया दिखा कर पीड़ित को खेत से भागा दिया और किसी मुकदमे में फसने की धमकी दे डाली। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...