प्रयागराज, जून 3 -- आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले एसडीएम को अब प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही निलंबन के लिए भी संस्तुति की जाएगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सर्किट हाउस सभागार में सभी एसडीएम के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि काम में सुधार करें। लंबित राजस्व वादों का निस्तारण 20 जून तक कर लें। राजस्व वादों के निस्तारण के लिए सीआरओ को टीम बनाकर काम करने के निर्देश दिए। धारा 24 के तहत जिन जमीनों की पैमाइश हो चुकी है वहां पर पत्थर लगाने का काम 10 जून तक करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों पर जहां भी कब्जा है, उसे मुक्त कराएं। एयरपोर्ट मार्ग और बघाड़ा में राजकीय अस्थान की जमीनों से अवैध कब्जों को हटाने के लिए कहा। एसडीएम को निर्देश दिया कि वो पीडीए से नक्शा लें, जिनका नक्शा पास नहीं है,...