आगरा, मई 11 -- थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के गांव विझामई में राजस्व वसूली को गई टीम से अभद्रता की गई। एक नामजद और अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। रविवार को अजय सिसौदिया प्रभारी अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कबीस ने थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में तहरीर देकर बताया कि गांव विझामई विद्युत बिल बकाया वसूली के लिए टीम के साथ गए थे। जब सीपी चौहान उर्फ चम्पी के मकान पर पहुंचे तो वह कटिया डालकर अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल करता मिला। जबकि बकाया होने पर उसका कनेक्शन काटा गया था। टीम द्वारा कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई की जा रही थी तब सीपी चौहान उर्फ चम्पी परिवार की महिलाओं के साथ आ गया। जान से मारने की धमकी देने लगा। टीम पर लाठी- डंडो से हमला करने करने के लिए महिलाओं को उकसाने लगा। घिरता देखकर टीम राजस्व वसूली कार्य को बीच में...