मैनपुरी, जून 11 -- थाना एलाऊ क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जागीर पर तैनात अवर अभियंता राकेश चंद्र ने बिल वसूली व कनेक्शन काटने के दौरान उपभोक्ताओं पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मामले की तहरीर थाने में दी गई तो पुलिस ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के बाद आरोपी भाग निकले हैं। विद्युत उपकेंद्र जागीर के जेई राकेश चंद्र ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 8 मई को राजस्व वसूली करने के लिए वह टीम के साथ गांव म्योरा चक पहुंचे थे। टीम द्वारा बिल वसूली एवं कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही थी। तभी गांव के कुछ उपभोक्ता कनेक्शन काटने का विरोध करते हुए गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा गलत तरीके से बिल वसूली की जाती...