पौड़ी, मई 30 -- जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में राजस्व वसूली की मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान श्रीनगर तहसील द्वारा मात्र 11 फीसदी, यमकेश्वर द्वारा 9 व बीरोंखाल द्वारा 15 फीसदी राजस्व वसूली प्राप्त करने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने संबंधित उपजिलाधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए वसूली की प्रगति में जल्द तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों पर वसूली की प्रक्रिया करते हुए ऐसे बकायेदारों की सूची तहसीलों में सार्वजनिक रूप से चस्पा भी करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को लंबित राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में मासिक वसूली की गति में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी रेखा आर्य, तहस...