बेगुसराय, फरवरी 2 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अंचल के विभिन्न राजस्व हलकों में राजस्व लगान संग्रह हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है। सीओ सूरज कुमार ने बताया कि जिला की बैठक में राजस्व लगान संग्रह की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि कई भूधारी लंबे अरसे से भू लगान जमा नहीं कर रहे हैं‌। इससे भू लगान संग्रह का ग्राफ नीचे आ गया है‌‌। इसके लिए पंचायत वार तिथि निर्धारित कर राजस्व कर्मचारी की तैनाती की गई है‌‌। ये अपने अपने निर्धारित राजस्व हलकों में प्रचार प्रसार कर, भूधारियो़ को नोटिस भेजकर राजस्व लगान संग्रह कर प्रति दिन का प्रगति प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। महेशवाड़ा पंचायत भवन परिसर में 4 फरवरी को, पहसारा पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में 5 फरवरी को, पहसारा पूर्वी पंचायत भवन पर 6 फरवरी को, डफरपुर पंच...