हाजीपुर, सितम्बर 17 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के मीरपुर पताढ़ पंचायत के डुमरी गांव स्थित पंचायत भवन के परिसर में मंगलवार को शिविर लगे। मीरपुर पताढ के रैयतों ने शिविर में जमाबंदी प्रपत्र जमा किए। वही शिविर में उपस्थित राजस्व पदाधिकारी जूली कुमारी ने शिविर में आए रैयतों को राजस्व महाअभियान के तहत विभिन्न आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी। कहा कि सभी जमाबंदी धारी छुटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन नहीं हुई है। उसे प्रपत्र में भरकर साक्ष्य के साथ शिविर में जमा करें। सभी जमाबंदी का ऑनलाइन किया जाएगा। प्रपत्र में भरकर शिविर में जमा करें। सभी त्रुटि का सुधार किया जाएगा। वही शिविर प्रभारी सह राजस्व कर्मचारी सूरज कुमार ने बताया कि शिविर में जमाबंदी सुधार के लिए 545 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में राजस्व कर्मचारी सूरज कुमा...