मोतिहारी, अगस्त 9 -- रक्सौल, नगर संवाददाता। प्रखंड के सभागार में सीओ शेखर राज ने बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान कार्यक्रम के प्रशिक्षण को लेकर एक बैठक की।जिसमे बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जमीन के रिकॉर्ड की अशुद्धियों में सुधार लाने हेतु एक महा अभियान चलाया जा रहा है।इस महा अभियान का मुख्य उद्देश्य राजस्व कर्मचारी घर घर जा कर आम लोगों के भूमि संबंधी दस्तावेज के आधार पर अशुद्धियां सुधार करेंगे।इस दौरान जमाबंदी के त्रुटियों में सुधार, उतराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण व छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन का कार्य किया जाएगा।इस शिविर का आयोजन 16 अगस्त से 20 सितंबर तक होगा। इस शिविर का आयोजन प्रत्येक पंचायत के पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन में किया जाएगा। शिविर में लोगों को अपने कागजातों के स...