मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में राजस्व महाभियान के तहत शिविरों का आयोजन समाप्त हो गया है। आखिरी दिन 20 सितम्बर को भी जिले के कई पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया है। अभियान खत्म होने के साथ ही राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में महाभियान के तहत कुल 1,17,155 आवेदन लोगों ने जमा किये हैं। इनमें से उत्तराधिकार नामांतरण के 4888, छूटी हुई जमाबंदी के 9408, जमाबंदी में सुधार के 99011 व बंटवारा नामांतरण के 3848 आवेदन आये हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि औराई में 3792, बंदरा में 5247, बोचहां में 3527, गायघाट में 5153, कांटी में 6069, कटरा में 4832, कुढ़नी में 9772, मड़वन में 3051, मीनापुर में 12861, मुरौल में 3754, मोतीपुर में 14660, मुशहरी में 6703, पाज्ञय में 13523, साहेबगंज में 7...